बीकानेर जिला कलेक्टर, एसपी, पड़ोसी शहरों से भी आए आंदोलनकारी।

विज्ञापन

श्रीडूंगरगढ़ न्युज 4 जुलाई 2023। शिक्षिका के साथ गायब हुई नाबालिग छात्रा की बरामदगी की मांग पर चल रहा आंदोलन और तेज होता जा रहा है। मंगलवार को पूर्णतया बाजार बंद है एवं थाने के आगे भीड़ भी लगातार बढ़ती जा रही है। आस पास के शहरों से भी आंदोलनकारी पहुंच रहे है एवं विहिप, बार एसोसीएशन सहित सभी कई संगठनों के लोगों ने ज्ञापन भी दिए है। मौके की नजाकत को देखते हुए जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल एवं जिला पुलिस अधिक्षक तेजस्वीनी गौतम भी श्रीडूंगरगढ़ पहुंच चुके है। दोनो ही अधिकारी उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में ब्लाक स्तरीय अधिकारियों के साथ मानीटरिंग मिटिंग ले रहे है।

Google Ad

धरनास्थल पर सरदारशहर से भी बड़ी संख्या में सामूहिक रूप से आंदोलनकारी पहुंचे है एवं बीदासर कस्बे में भी प्रशासन को ज्ञापन देने के बाद बड़ी संख्या में लोगों का श्रीडूंगरगढ़ कूच होने की जानकारी मिली है। धरने पर बीकानेर, नोखा से भी लोग पहुंचे है एवं श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की भीड़ भी लगातार बढ़ रही है।