जयपुर। राजस्थान की स्क्रीनिंग कमेटी ने करीब 100 सीटों पर सिंगल नामों का पैनल केंद्रीय चुनाव समिति के सामने रखा है। स्क्रीनिंग कमेटी के पैनल पर केंद्रीय चुनाव समिति मंथन किया है। सूत्रों के अनुसार इस लिस्ट में सर्वे में कमजोर आए मौजूदा विधायकों के टिकट कटने की संभावना है। ऐसे करीब 15 विधायक है जिनका पार्टी टिकट काट सकतीहै। सीएम अशोक गहलोत ने स्क्रीनिंग कमेटी से लेकर हर स्तर पर ज्यादातर सीटों पर मौजूदा विधायकों को टिकट देने की पैरवी की। गहलोत ने कल भी कहा था कि विधायकों की वजह से ही काम हुए हैं और केवल आरोप लगाने से कुछ नहीं होता है, इसके आधार पर उनका नाम कैसे काट सकते हैं।
वहीं राजस्थान की बैठक के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी नाराज़ नजऱ आए। सीईसी की बैठक में सिंगल पैनल नाम लाने पर राहुल बेहद नाराज दिखे। बैठक में उन्होंने कहा, वही घिसे पीटे चेहरे सिंगल पैनल लाने का क्या फायदा। नए नाम क्यों नहीं है शामिल, मेरे पास है सारी रिपोर्ट। नए चेहरों को प्राथमिकता दिया जाना चाहिए। सूत्र बता रहे कि राजस्थान कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची आज जारी नहीं होगी। संभवत अब 20 अक्टूबर को या उसके बाद सूची जारी की जाएगी।