श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ || अक्षय तृतीया यानी आखा तीज पर शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी का पूजन कई गुना फल प्रदान करता है. 14 मई, शुक्रवार को अक्षय तृतीया है. इस दिन एक बेहद शुभ संयोग बन रहा है.
इस दिन सोने और चांदी से बने आभूषण खरीदे जाते हैं. क्योंकि ऐसा माना गया है कि जितनी खरीदारी की जाती है, उसका कई गुना आने वाले साल में प्राप्त होता है.
इस साल तृतीया तिथि का आरंभ 14 मई को सुबह 05:38 बजे से हो जाएगा. तृतीया तिथि 15 मई सुबह 07:59 बजे तक रहेगी.
अक्षय तृतीया पर पूजा का बेहद शुभ मुहूर्त सुबह 05:38 बजे से दोपहर 12:18 बजे तक का रहेगा. ये करीब
06 घंटे 40 मिनट की अवधि है.
इस दिन मां लक्ष्मी के मंत्र का जप करें-
‘ॐ नमो भाग्य लक्ष्म्यै च विद्महे अष्ट लक्ष्म्यै च धीमहि तन्नौ लक्ष्मी प्रचोदयात्।।’
इसके बाद मां लक्ष्मी की आरती करें. उन्हें सफेद रंग की चीजों का भोग लगाएं. और सुख-शांति-संपन्नता का आशीर्वाद मांगे.