सात बहनों भाइयों में सबसे छोटा भाई जिंदा जला, विधवा माँ के सपने जलकर खाख हुए, परिवार में छाया मातम।
sridungargarh न्यूज़ । 16 अक्टूबर 2023 : 22 वर्षीय नौजवान मिठाई का कारीगर घर का सहारा बनने 3 अक्टूबर को निकला और 12वें दिन 15 अक्टूबर को युवक के जिंदा जलने से मौत होने की खबर उसके घर पहुंची। क्षेत्र के गांव बापेऊ के युवक मुकेश पुत्र पुसाराम जाट की चुरू शहर में राम मंदिर के सामने रविवार दोपहर एक मिठाई के कारखाने में लगी आग में प्राण गवां दिए। युवक 5 भाइयों व 2 बहनों में सबसे छोटा था। विधवा मां उसके विवाह के सपने देख रही थी जो कारखाने की आग में जलकर स्वाहा हो गए। युवक के भाई व परिजन सरपंच चेतनराम सहित रात को ही चुरू पहुंच गए। युवक की मौत से गमगीन चेतनराम ने परिजनों को ढांढस बंधाया। चुरू में पोस्टमार्टम व पुलिस कार्रवाई के बाद मृतक का शव गांव लाया जाएगा व अंतिम संस्कार गांव में आज किया जाएगा। सुबह गांव में खबर फैल गयी व युवक के घर मातम छा गया है। हर कोई नम आंखों से 22 वर्षीय नौजवान की मौत पर शोक प्रकट कर रहा है।
मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए कल रविवार को खबर का प्रकाशन नहीं किया गया।
गांव बापेऊ निवासी मुकेश पुत्र पुसाराम जाट की दर्दनाक हादसे में जिंदा जलने से रविवार को मौत हो गयी। चुरू में मिठाई के कारखाने में लगी भीषण आग की लपटें दूर दूर तक नजर आई और मौके पर सैंकड़ो लोग एकत्र हो गए। दमकल द्वारा आग बुझाने के बाद युवक का शव कोल्ड स्टोरेज में मिला। सीओ सिटी जयप्रकाश अटल व कोतवाली थाना के सीआई अरविंद भारद्वाज मौके पर पहुंचे। आग लगने का प्राथमिक कारण शार्ट सर्किट माना गया है। गनीमत रही यहां रखे आधा दर्जन गैस सिलेंडर वहां खड़े बहादुर लोगों ने हटा लिए। रात को युवक का शव डीबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया व मृतक के परिजन रात को ही चुरू पहुंच गए थे।