मुखयमंत्री अशोक गहलोत की सदन में बड़ी घोषणाऐ ,जानिए पूरी खबर

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज :- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृस्पतिवार को सदन में कुछ अहम घोषणाये की

Google Ad

CM ने ये घोषणाएं की

  • यूनिवर्सल हेल्थ योजना का नाम बदल कर  मुख़्यमंत्री चिरंजीवी योजना होगा

इस योजना में १ अप्रेल २०२१ से रजिस्ट्रेशन चालू होंगे इस योजना के तहत पांच लाख तककेन्द्रो का इलाज होगा ,

  • 100 ममता स्पेशल वाहन शुरू किये जाएंगे |
  • उप स्वास्थ्य प्राथमिक को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में बदले जायेंगे |
  • कुछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बदला जाएगा |
  • कुछ जगहों पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जायेंगे |
  • ११ वीं १२वीं में 500 से ज्यादा छात्राऐं होने पर कन्या महाविद्यालय खोला जाएंगे |
  • कुछ स्नातक कॉलेज को पीजी कॉलेज ने क्रमोनत की घोषणा की |
  • उर्दू अध्यापक का पद सृजित करने की घोषणा की |
  • उर्दू अध्यापकों के पदों की संख्या बढ़ाकर 1000 की |
  • कृषक उपहार योजना को संशोधित रूप में शुरू किया जाएगा
  • केकड़ी में खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा की हैं
  • सड़कों के चौड़ीकरणसुदृढ़ीकरण का फैसला किया हैं
  • आर्टिजन के लिए 25 करोड़ का प्रावधान हैं