सरकार की इस स्कीम से जुड़े 6 करोड़ लोग, मिलती है 5,000 रुपये तक पेंशन

Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना को 9 मई, 2015 में लॉन्च किया गया था. योजना के तहत एक सब्‍सक्राइबर को 60 साल की आयु पूरी होने के बाद उनके योगदान के आधार पर 1,000 से 5,000 रुपये मासिक पेंशन की गारंटी दी जाती है.

Atal Pension Yojana, अटल पेंशन योजना
Atal Pension Yojana : सरकार की इस स्कीम से जुड़े 6 करोड़ लोग, मिलती है 5,000 रुपये तक पेंशन
विज्ञापन

सरकार के सामाजिक सुरक्षा के प्रमुख कार्यक्रम अटल पेंशन योजना यानी एपीवाई (Atal Pension Yojana) के अंतर्गत पंजीकृत लोगों की संख्या 6 करोड़ को पार कर गई है. चालू वित्त वर्ष में अब तक इस योजना से 79 लाख से ज्यादा लोग जुड़े हैं. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने यह जानकारी दी.

Google Ad

 

बता दें कि अटल पेंशन योजना को 9 मई, 2015 में लॉन्च किया गया था. इस योजना का मकसद देश के नागरिकों, खासकर गरीबों, वंचित लोगों और असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को 60 साल की उम्र के बाद आय सुरक्षा प्रदान करना है.

कौन कर सकता है निवेश

18-40 वर्ष से के लोग इसमें पैसा लगा सकते हैं. योजना के तहत एक सब्‍सक्राइबर को 60 साल की आयु पूरी होने के बाद उनके योगदान के आधार पर 1,000 से 5,000 रुपये मासिक पेंशन की गारंटी दी जाती है. अगर सब्सक्राइबर की मृत्यु हो जाती है तो उनकी पेंशन राशि उनके जीवनसाथी को दे दी जाती है.

PFRDA चलाता है अटल पेंशन योजना

अटल पेंशन योजना पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) चलाता है. सरकारी स्कीम होने के कारण इसमें पैसे की सेफ्टी भी रहती है.

रोजाना 7 रुपये की बचत दिला सकती है हर महीने 5000 रुपये पेंशन

अगर कोई व्यक्ति 18 साल का है और उसे 60 साल की उम्र के बाद 5000 रुपये की पेंशन चाहिए तो उसे हर महीने 210 रुपये जमा करने होंगे यानी उसे रोजाना महज 7 रुपये बचाने होंगे. महीने में 1,000 रुपये पेंशन पाने के लिए अगर 18 साल की उम्र में निवेश करते हैं तो मासिक 42 रुपये देने होंगे.