बड़ी- कांग्रेस की पहली सूची जारी, 33 नाम जारी।

विज्ञापन

अभी अभी बड़ी खबर कांग्रेस की और से आ रही है, पार्टी ने लंबे समय के इंतजार के बाद राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पार्टी ने पहली सूची जारी कर दी है। कांग्रेस के बड़े नेताओं ने सीईसी की बैठक के बाद 33 नामों पर अंतिम मुहर लगा दी है। नेताओं में सीटों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई है। पहली सूची में नाम जारी किए गए है। सभी नेताओं ने अपनी राय रखी है और किसी सीट पर विरोध नहीं होने का दावा पार्टी की ओर से किया जा रहा है।

Google Ad

श्रीडूंगरगढ़ सीट पर अभी कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। भंवरसिंह भाटी को कोलायत से, मनोज मेघवाल को सुजानगढ़ से, मुकेश भाकर को लाडनूं से, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुरा से, सचिन पायलट टाेंक से, गोविंदसिंह डोटासरा लक्ष्मणगढ़, सीपी जोशी नाथद्वारा से चुनाव लड़गें एवं सादुलपुर से कृष्णा पूनियां को, मंडावा से रिटा चौधरी को, डीडवाना से चेतन डूडी को, ओसिंया से दिव्या मदेरणा को, डेगाना से विजयपाल मिर्धा को, परबतसर से रामनिवास गावडिया को, बायतू से हरीश चौधरी को, प्रत्याशी बनाया गया है। देखें सूचीबड़ी- कांग्रेस की पहली सूची जारी, 33 नाम जारी।