श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव लिखमीसर निवासी गोपाल ज्याणी आज सुबह 4 बजे उठे तो अपने 18 वर्षीय युवा पुत्र मुकेश को घर में नहीं पाकर परेशान हो उठे है। मिली जानकारी के अनुसार गोपाल ने को बताया कि उनका खेत बापेऊ रोही में है और वे परिवार सहित ढाणी में रहते है। उन्होंने बताया कि रात को पुत्र से कहा कि लाइन बदल दें तो उसने अनसुना किया व दुबारा कहने पर बदल आया और पूरा परिवार खाना खाकर सो गया। रात 1 बजे तक गोपालराम को नींद नहीं आई तब तक मुकेश वहीं सो रहा था और उन्हें नींद आने के बाद मुकेश ने अपने कपड़े एक बैग में रखे व ढाणी से निकल गया। पिता चार बजे उठे तो ढाणी से 2.30 किलोमीटर दूर तक पक्की सड़क तक उसके पैरों के निशान के साथ ढूंढा, आगे सड़क मार्ग से जसरासर, सांवतसर, राजेडू तक ढूंढ लिया पर युवक का कुछ पता नहीं चल सका है। युवक के हाथ पर सुरेंद्र नाम खुदा हुआ है और सभी रिश्तेदारों के यहां उसकी खोजबीन करने के बाद अब पिता शेरुणा थाने पहुंच गए है और पुलिस से उसे ढूंढने की गुहार करेंगे। आप भी युवक को कहीं देखें तो पिता गोपाल ज्याणी की मदद करें उन्हें 9784981944 पर सूचना अवश्य देवें।
बापेउ कि रोही से आधी रात को घर से निकला, कहीं दिखे तो आप पिता को सूचना देवें, पढ़ें पूरी खबर।
Google Ads new