Last Updated on 23, April 2023 by Malaram Raika
श्रीडूंगरगढ़ न्यूज 23 अप्रेल 2023। शहीद हेतराम गोदारा की मूर्ति का अनावरण करने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 29 अप्रेल को गांव सोनियासर गोदारान पहुंचेगे।
आज जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल व एसपी तेजस्विनी गौतम गांव में पहुंचे है। दोनों अधिकारियों ने गांव का जाचजा लिया व प्रशासन को तैयारियों संबंधी निर्देश दिए है। इस दौरान पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, कांग्रेसी नेता केसराराम गोदारा भी मौके पर मौजूद है। उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी, आरपीएस दिनेश कुमार सहित प्रशासन के कई कार्मिक मौजूद है।
ग्रामीण है स्वागत को उत्सुक।
गांव सोनियासर में ग्रामीण उत्साहित है और सीएम के स्वागत की तैयारियों में जुटें है। ग्रामीण रोजना बैठक कर तैयारियों पर चर्चा करते हुए अपना योगदान देने को आतुर है।
शहीद के पिता हड़मानाराम गोदारा, भाई जगदीश गोदारा, सरपंच नंदकिशोर बिहाणी व सरपंच प्रतिनिधि प्रभुराम मेघवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।