Last Updated on 23, May 2023 by Sri Dungargarh News
श्रीडूंगरगढ़ न्यूज 23 मई 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सोमवार को बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यहां एक दामाद ने अपने ही ससुर की हत्या कर दी है। सोमवार को बाडेला की रोही में गांव बरजांगसर निवासी 86 वर्षीय जीरामनाथ सिद्ध अपनी ढ़ाणी में रहता था।
यहां सोमवार सुबह करीब 4 बजे उसके दामाद 50 वर्षीय गोपालनाथ पुत्र रूघानाथ ने उसकी हत्या कर दी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं मृतक का शव श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लेकर आया गया है। प्राथमिक सूचना में सामने आ रहा है कि जीरामनाथ की एक ही पुत्री थी एवं आरोपी गोपालनाथ उसका घर जंवाई था।
मृतक द्वारा अपनी समस्त संपति पहले से ही अपनी पुत्री एवं दामाद के नाम की जा चुकी है। ऐसे में पुलिस द्वारा हत्या का कारण ढूंढ़ा जा रहा है। क्षेत्र में नवपदस्थापित सीओ प्रशांत कौशिक ने घटनास्थल का निरीक्षण भी किया है। गांव के सरपंच प्रतिनिधि सत्यनारायण गोदारा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे है।