WhatsApp Channel Click here Join Now

बीकानेर: 03 अवैध पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना बीछवाल व डीएसटी टीम की संयुक्त कार्यवाही

0

03 अवैध पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार,आरोपी रामस्वरूप को गिरफ्तार कर कब्जा से 03 अवैध पिस्टल जब्त की गिरफ्तार शुदा आरोपी से अवैध पिस्टल के संबंध में गहन अनुसंधान जारी

 

श्री ओमप्रकाश आई.पी.एस. महानिरीक्षक पुलिस रेन्ज बीकानेर द्वारा अवैध हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे ऑपरेशन वज्र के तहत श्री योगेश यादव पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशानुसार एवं श्री अमित कुमार एएसपी सिटी के सुपरविजन में शहर बीकानेर में अवैध हथियारों की धरपकड़ हेतु डीएसटी टीम एवं थाना बीछवाल द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी।

डीएसटी टीम की आसूचना पर बीछवाल पुलिस ने कार्यवाही कर मुल्जिम रामस्वरूप पुत्र श्री सम्पतलाल सीगड जाति विशनोई निवासी पुरोहितों का बास रासीसर पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया और उनके कब्जा से तीन देशी पिस्टल बरामद किया

 

पुलिस टीम:- श्री महेन्द्रदत्त शर्मा थानाधिकारी पुलिस थाना बीछवाल, श्री मनोज कुमार शर्मा प्रभारी डीएसटी, श्री रामकरणसिंह एएसआई डीएसटी टीम श्री अब्दुल सत्तार हैड कानि डीएसटी टीम श्री महावीर सिंह हैड कानि डीएसटी टीम, श्री कानदान हैड कानि. डीएसटी टीम, श्री दीपक यादव हैड कानि साईबर सैल श्री लखविन्द्र सिंह कानि. डीएसटी टीम, श्री देवेन्द्र कुमार कानि डीएसटी टीम, श्री सूर्य प्रकाश कानि. डीएसटी टीम, श्री पूनमचन्द कानि ड्रा, डीएसटी टीम, श्री मोहनराम सउनि पुलिस थाना बीछवाल श्री बनवारीलाल कानि पुलिस थाना बीछवाल, श्री जुगलकिशोर कानि पुलिस थाना बीछवाल, श्री रमेश कुमार कानि पुलिस थाना बीछवा नोट- पुनमचन्द व लखविन्द्रसिंह की विशेष भूमिका रही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here