WhatsApp Channel Click here Join Now

Bikaner: बस स्टैण्ड पर बदमाशों ने युवक को रोककर उसके सिर पर फोड़ी बोतल, 4 आरोपी नामजद

0

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़: बीकानेर। बीकानेर में बदमाश खुले आम वारदात को अंजाम दे रहे है। लगता है उनमें पुलिस का किसी प्रकार का कोई भय नहीं रह गया है। बीकानेर के सर्वोदय बस्ती में बदमाशों ने युवक को रोककर मारपीट की तथा उसके सिर पर बोतल फोड़ डाली। जिससे युवक घायल हो गया। इस मामले में पुलिस ने चार जनों को नामजद किया है।

मामले की जांच कर रहे नयाशहर पुलिस थाना के सहायक उप निरीक्षक वेदपाल ने मीडिया को बताया कि ओड़ मोहल्ला सर्वोदय बस्ती निवासी 22 वर्षीय समीर पठान ने इस आशय कर रिपोर्ट थाने में दी है

हालांकि मामला 30 सितम्बर का बताया जा रहा है। रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई तकरीबन साढ़े आठ बजे घर लौट रहा था। आरोप है कि सर्वोदय बस्ती स्थित टैक्सी बस स्टैण्ड पर पहले से मौजूद सोनू भिश्ती, दानिश पठान, तोहिद व आईदान नायक व अन्य ने उसके भाई का रास्ता रोक कर उसके साथ मारपीट की।

आरोप है कि आरोपियों ने उसके भाई के सिर पर बोतल दे मारी। जिससे उसका भाई लहूलुहान हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।