विज्ञापन
श्री डुंगरगढ़ न्यूज़ बीकानेर संभाग । संभाग के चूरू जिले के सरदारशहर में पीहर आई महिला की अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करने की खबर सामने आई है।सूचना मिलने के बाद भानीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची है । बताया जाता है कि अज्ञात व्यक्ति ने महिला के सिर में वार कर हत्या की है । महिला का नाम मंजू स्वामी बताया जा रहा है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 5 दिन पहले ही महिला ने बच्चे को जन्म दिया था ।
Google Ad