बीकानेर से 11 जून को चलेगी बीकानेर-सियालदह ट्रेन पढ़े पूरी खबर

विज्ञापन

बीकानेर. कोरोना महामारी में एक ओर जहां अधिकतर सवारी ट्रेन बंद हो रही है, वहीं रेलवे ने लम्बी दूरी की दुरंतों स्पेशल ट्रेन बीकानेर-सियालदह स्पेशल ट्रेन को बीकानेर से 11 जून से चलाने का निर्णय लिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यि प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि 09 जून से सियालदह से तथा 11 जून को बीकानेर से यह ट्रेन रवाना होगी। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया गया है।

Google Ad

उन्होंने बताया कि सियालदह से गाड़ी संख्या 02287 सियालदह-बीकानेर दूरंतो स्पेशल 09 जून को शाम 5 बजे रवाना होकर नई दिल्ली 11 बजे, लोहारू स्टेशन 13.53 बजे, सादुलपुर 14.33 बजे, चूरू 15.26 बजे, रतनगढ़ 16.03 बजे, श्रीडूंगरगढ 16.51 बजे तथा बीकानेर शाम 18.25 बजे पहुंचेगी तथा वापसी में बीकानेर से गाड़ी संख्या 02288 बीकानेर-सियालदह दुरंतो स्पेशल दोपहर 12.15 बजे रवाना हो कर श्रीडूंगरगढ 13.06 बजे, रतनगढ़ 13.55 बजे, चूरू 14.34 बजे, सादुलपुर 15.21 बजे, लोहारू 16.00 बजे, नई दिल्ली 19.20 बजे एवं सियालदह अगले दिन दोपहर 13.35 बजे पहुंचेगी। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के चलते रेलवे अपनी 2 दर्जन से अधिक पैसेंजर गाड़ियों को बंद कर चुका है