आइए अब जानते है साल कि 10 बड़ी भविष्यवाणी के बारे में –
1 – देव गुरु बृहस्पति इस समय आपके दशम भाव में गोचर कर रहे है और साल की शुरुआत में ही वो आपके दशम भाव में मार्गी हो जाने है। देव गुरु को शुभ ग्रह कहा जाता है और ऐसे में आपके कर्म भाव में उनका मार्गी होना सकारात्मक परिणाम लेकर के आने वाला है। शुरू के 4 महीनों में आप अपने कर्म स्थल पर अच्छा परिणाम प्राप्त करेंगे। आपको प्रमोशन का तोहफा प्राप्त हो सकता है। आपको किसी बड़े प्रोजेक्ट को लीड करने के लिए चुना जा सकता है। आप नौकरी भी बदल सकते हैं।
2 – शनि देव जो कि कर्म प्रधान ग्रह है वह पुरे वर्ष आपके अष्टम भाव में विराजमान रहने वाले है। शनि देव अच्छे कर्म के अच्छे और बुरे कर्म के बुरे फल प्रदान करते है लेकिन ये आध्यात्म के भी कारक माने गए है। ऐसे में कर्क राशि के वो जातक जो एकांत में रहकर साधना करने की सोच रहे है उनके लिए समय शुभ रहने वाला है। इस समय गूढ़ विद्या और तंत्र मन्त्र को सीखने का अच्छा समय है। शनि आपके सप्तम भाव के भी स्वामी है ऐसे में आपको अपनी पत्नी की सेहत का ध्यान रखना होगा।
3 – साल 2024 में 30 जून को जब शनि देव वक्री हो जायेगे तो आपको आकस्मिक दुर्घटना का शिकार होना पड़ सकता है ,शनि देव के गोचर के कारण कोई पुरानी बीमारी दोबारा आपको परेशान कर सकती है ऐसे में आपको सर्तक और सावधान रहना होगा। वक्री शनि आपके कार्य स्थल पर भी कुछ कठिनाई पेश कर सकते है। आप किसी साजिश का शिकार हो सकते है। अगर आप राजनीति में है तो आपके ऊपर कोई बड़ा लांछन लगाने का प्रयास किया जा सकता है।
4 – सूर्य आपके धन स्थान के स्वामी है और 12 साल बाद उच्च के सूर्य की युति गुरु से होगी। 14 अप्रैल को दशम भाव में हो रही यह युति आपके लिए बेहद शुभ है। इस समय आपको अचानक से धन प्राप्ति हो सकती है। कार्य के सिलसिले में की गई यात्रा सफल होगी। कोर्ट केस में आपकी विजय होगी। आपकी वाणी की प्रखरता से आपके अनेक कार्य सम्पन्न होंगे। अगर आप राजनीतिक सलाहकार है तो आपके लिए समय बहुत अच्छा होगा। आपको तरक्की मिलेगी।
5 – साल 2024 में मई के महीने में देव गुरु बृहस्पति का गोचर आपके लाभ स्थान से होगा। देव गुरु वृष राशि में गोचर करेंगे। आपके छठे भाव और भाग्य भाव के स्वामी गुरु का लाभ स्थान में गोचर आपको मिश्रित परिणाम देगा। कुछ कठिनाई के साथ आपको लाभ होने की सम्भावना बनेगी। इस साल मई के बाद आपको भाग्य का अच्छा साथ मिलने वाला है। बढ़िया धार्मिक यात्राओं पर जाने का योग बना हुआ है। इस साल आपको अपने पिता और अपने गुरु का भी पूरा सहयोग प्राप्त होगा।
6 – इस पूरे वर्ष केतु का गोचर आपके तीसरे भाव में होगा। इस भाव से जातक के साहस और पराक्रम का विचार किया जाता है। इस भाव में केतु का गोचर आपको अच्छे परिणाम देने वाला होगा और आपको अच्छी सफलता प्राप्त होगी। इस दौरान आपके साहस में वृद्धि होगी और तकनीक का भरपूर प्रयोग आप अपने जीवन में करने वाले है। ख़ास तौर से मीडिया और जनसंचार से जुड़े जातक इस साल अपने काम में नए प्रयोग करेंगे जिससे उन्हें प्रसिद्धि प्राप्त होगी।
7 – इस पूरे वर्ष राहु का गोचर आपके भाग्य स्थान में होने वाला है। इस भाव में पाप ग्रह राहु का गोचर अनुकूल नहीं कहा जा सकता है। इस समय आपके कुछ काम में रुकावट आ सकती है और आप धर्म के विपरीत आचरण कर सकते है। अगर आपको इस समय अपने भाग्य को जगाना है तो जाहिर सी बात है अपने बड़ों का सम्मान करना सीखना होगा। अगर आपको कोई नया काम शुरू करना चाह रहे है तो अपने पिता और अपने गुरु को भरोसे में लेकर ही करें।
8 – साल की शुरुआत में आपके दशम भाव पर शनि और गुरु का प्रभाव बना हुआ है। ऐसे में शुरू के 4 महीने शिक्षक वर्ग के लिए अच्छे रहने वाले है। बृहस्पति गुरु है वही शनि सीख देने वाला है ऐसे में अदालत में काम करने वाले लोगों के लिए, शिक्षक वर्ग के लिए या फिर शोध कार्य में लगे हुए लोगों के लिए यह योग बेहद ही अच्छा है। अगर आप शोध कार्य के लिए विदेश जाने की सोच रहे है तो शनि और गुरु का दशम भाव पर प्रभाव आपके लिए काफी सहायक सिद्ध होगा।
9 – साल 2024 में पूरे वर्ष राहु की दृष्टि आपके लग्न भाव पर होगी। राहु एक मायावी ग्रह है और अक्सर जातक को कल्पना लोक में लेकर जाता है। ऐसे में हो सकता है कि आपके आस पास कुछ गलत लोग हो जो आपको गलत सलाह देकर नुकसान करवा दे। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि किसी पर भी अधिक भरोसा नहीं करें। आपको अँधेरे में रखकर आपसे कोई गलत कागज़ भी हस्ताक्षर करवाया जा सकता है ऐसे में भरपूर चौकन्ने रहने की आवश्यकता है।
10 – साल 2024 में आपको प्रेम संबंध और शादीशुदा जीवन के लिहाज से थोड़ा संघर्ष करना पड़ेगा। साल की शुरुआत से ही आपके पंचम भाव पर शनि और राहु का प्रभाव बना हुआ है। दोनों पाप ग्रह का प्रभाव आपके प्रेम जीवन के लिए नकारात्मक साबित हो सकता है। आपका प्रेमी हो सकता है कि आपकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ करके आपको धोखा दे दे। इसके अलावा जो वैवाहिक जातक है उन्हें एक्स्ट्रा मैटेरियल अफेयर से बचना होगा वरना रिश्ता खत्म होने की नौबत आ सकती है।