श्रीडूंगरगढ़ न्यूज 22 अप्रेल 2023। श्रीडूंगरगढ़ की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था राष्ट्रभाषा हिंदी प्रचार समिति ने स्थापना के गौरवशाली 60 वर्ष पूर्ण कर लिए है।
इस उपलक्ष में संस्कृति भवन प्रांगण में 30 अप्रेल को हीरक जयंती समारोह मनाया जाएगा जिसमें अनेक प्रतिष्ठित साहित्यकार भाग लेंगे। समिति अध्यक्ष श्याम महर्षि ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर के अध्यक्ष बिनाका जेस मालू होंगे तथा उद्घाटनकर्ता जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति कर्नल एसएस सारंगदेवोत होंगे।
समारोह की अध्यक्षता महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो रूपसिंह बारहठ करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्कृति विशेषा डॉ डीबी क्षीरसागर तथा महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के अतिरिक्त कुलसचिव डॉ बिट्ठल बिस्सा होंगे।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता साहित्यकार मालचंद तिवाड़ी तथा स्वागताध्यक्ष समाजसेवी भीखमचंद पुगलिया होंगे। समिति मंत्री रवि पुरोहित ने बताया कि हीरक जयंती समारोह के मौके पर समिति की ओर से सामाजिक सरोकारों के लिए अपनी सेवाएं देने वाले प्रबुद्धजनों को सम्मानित किया जाएगा।