विज्ञापन
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ चूरु (सांडवा) राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के शिविरा पंचाग के नियमों के विरुद्ध निजी विद्यालयों ने मध्यावधि अवकाश के दौरान विद्यालय संचालन कर रहे थे ।
Google Ad
जिसकी शिकायत समिति के जिला सलाहकार संतलाल भारी ने बीदासर उपखण्ड अधिकारी श्योराम वर्मा और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सन्दीप व्यास को की थी।
जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने अभिलाषा स्कूल सांडवा को कारण बताओ नोटिस दिया है। गौरतलब है निजी विद्यालय राज्य सरकार के नियमो का खुलेआम उल्लंघन करते है। संतलाल भारी ने बताया निजी विद्यालय के शिक्षको और बच्चो को भी छुट्टियों का अधिकार है। संतलाल भारी ने कहा शिक्षकों को खुद भी अपने हक की लड़ाई लड़नी चाहिए।