श्रीडूंगरगढ़ : सड़क दुर्घटना ने डॉक्टर व एक अन्य चोटिल

0

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़: स्कूटी के फिसल जाने से दो जाने हुए चोटिल प्राप्त जानकारी अनुसार बिग्गा पीएचसी में डॉक्टर विशाल जाट एक अन्य के साथ स्कूटी पर ठुकरियासर जा रहें थे। सरदारशहर रोड पर ठुकरियासर से कुछ पहले स्कूटी अनियंत्रित होकर स्लिप हो गयी है।

एम्बुलेंस 108 से चोटिल को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया है। हेड कांस्टेबल भगवानाराम टीम सहित मौके पर पहुंच गए है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूटी सवार दोनों जने नशे में बताए जा रहें है।