WhatsApp Channel Click here Join Now

श्रीडूंगरगढ़ बीदासर मार्ग पर रेलवे फाटक की समस्या का हो निवारण , ओवर ब्रिज की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को रेल विभाग और सरकार के नाम सौंपा ज्ञापन

0

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:-  श्री डूंगरगढ़ बिदासर मार्ग पर बने रेलवे फाटक पर और ब्रिज नहीं होने के कारण क्षेत्र के लोगों को हो रही है परेशानी,

क्षेत्र के युवा लीडर डॉ विवेक मचारा ने ने कहा कि श्री डूंगरगढ़ बिदासर मार्ग पर बने रेलवे फाटक पर और ब्रिज नहीं होने के कारण गंभीर मरीजों , दुर्घटना ग्रस्त घायलों , गर्भवती महिलाओं के लिए विकराल संकट लिए अंचल के प्रत्येक नागरिक के लिए घातक साबित हो रहे |

युवा लीडर माचरा ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

रेलवे फाटक के समाधान के लिए अंचल के युवा लीडर डॉ विवेक माचरा ने आज रेलवे विभाग और सरकार के नाम मांग पत्र सौंपा । उपखंड अधिकारी से डॉ विवेक माचरा ने तत्काल प्रभाव से ओवर ब्रिज पुल का प्रस्ताव बना कर शीघ्र सकारात्मक कदम उठाने की मांग रखी ।

डॉ विवेक माचरा ने कहा कि लंबे समय से आम नागरिक इस समस्या से त्रस्त है अगर शासन और रेलवे शीघ्र इस समस्या का निवारण नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा ।

उपखण्ड अधिकारी दिव्या चौधरी को ज्ञापन सौंपते हुए :- डॉ विवेक माचरा