पहली बार बीकानेर पहुंचा इलेक्ट्रिक इंजन, देर रात हुआ ट्रायल

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज बीकानेर। बीकानेर मण्डल के 188 किमी लंबे चूरू-बीकानेर खंड में इलेक्ट्रिक ट्रैक पर रेल गाड़ियों का संचालन ट्रायल के तौर पर शुरू हो गया। इसके तहत इलेक्ट्रिक रेल इंजन चूरू से बीकानेर देर रात पहुंचा।

Google Ad

 

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक महेश चंद्र ने बताया कि इस खंड पर विद्युतीकरण का कार्य मार्च माह में पूर्ण हो गया था व बेनीसर सब-स्टेशन के लोड के लिए राज्य विद्युत प्रसारण निगम द्वारा प्राथमिकता पर श्रीडूंगरगढ़ जीएसएस पर उच्च क्षमता के ट्रांसफॉरमर की स्थापना की गई। इसके पश्चात सात जुलाई को रेलवे के बेनीसर स्टेशन पर बनाए गए ट्रैक्शन सब-स्टेशन को लोड पर चालू कर दिया गया।

 

विद्युत रेल संचालन से पहले विद्युतीकरण के कार्यों के गहन निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को दूर किया गया। इस खंड में पहली इलेक्ट्रिक मालगाड़ी का ट्रॉयल संचालन सफलतापूर्वक किया गया। इलेक्ट्रिक इंजन मालगाड़ी चूरू स्टेशन सेदेर रात 12.00 बजे के पश्चात बीकानेर स्टेशन पहुंची।

 

उन्होंने बताया कि मण्डल के चूरू -सादुलपुर-रेवाड़ी में पहले से ही इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन हो रहा है। चूरू-बीकानेर खंड में इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर रेल गाड़ी शुरू होने से अब जल्द निकट भविष्य में बीकानेर – दिल्ली मार्ग पर इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा।