श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:- श्रीडूंगरगढ क्षेत्र के गांव कल्याणसर नया से एक प्रेरणा देंने वाली खबर सामने आई हैं,
कल्याणसर नया गांव के लोगों ने आज कोजाराम पुत्र मालाराम गोदारा की मदद करने के लिए खेत में जाकर किसानी का काम करना शुरू कर, दिया,
गांव के किसानों ने सुबह काम शुरू किया और दोपहर होते, होते, किसान कोजाराम के खेत में बुवाई की गई, फसलों गेंहू,चना, ओर ईसबगोल की लावणी पुरी कर दी,
गांव के बाबूलाल गोदारा ने बताया कि आज सुबह गांव कल्याणसर नया के तथा आसपास के गांव के लोग कोजाराम पुत्र मालाराम के खेत में जाकर उसको लावणी में मदद की जिसमें किसानों ने कोजाराम के खेत में बुवाई की गई चना की फसल गेहूं की फसल और इसबगोल की फसल की कटाई पूर्ण कर दी तथा आगे बताते हुए उसने बताया कि किसानों ने चना, गेहूं व इसबगोल को एक जगह इकट्ठा कर खाळा दिया हैं,
गांव के इस प्रेरणादायक कार्य की क्षेत्र के सभी लोग प्रशंसा कर रहे हैं,
किसान के कोजाराम के खेत में हुई आगजानी से जो नुकसान की भरपाई तो नहीं कर सकते लेकिन किसान की मदद जरूर कर सकते हैं
इसी उद्देश्य से आज सभी गांव के किसानों ने मिलकर कोजाराम की मदद की है
आपको बता दे कि श्रीडूंगरगढ़ के बापेऊ-कल्याणसर नया सड़क मार्ग पर कोजाराम पुत्र मालाराम गोदारा के खेत में बनी ढाणी में आगजनी की घटना में डेढ़ दर्जन से अधिक पशुओं एवं अन्य घरेलू सामान जलने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ था