मंत्रिमंडल सचिवालय में सरकारी नौकरी, फ्री में करें अप्लाई, जानें क्या चाहिए योग्यता

भारत सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय में डिप्टी फील्ड ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cabsec.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

मंत्रिमंडल सचिवालय में सरकारी नौकरी, फ्री में करें अप्लाई, जानें क्या चाहिए योग्यता
मंत्रिमंडल सचिवालय में सरकारी नौकरी, फ्री में करें अप्लाई, जानें क्या चाहिए योग्यता
विज्ञापन

अगर आप भारत सरकार के सरकारी विभाग में नौकरी करने का सपना देख रहे है तो, ये खबर आपके लिए है. भारत सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय में डिप्टी फील्ड ऑफिसर (DFO), टेक्निकल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. इस वैकेंसी के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 अक्टूबर 2023 से शुरु हो चुकी है. वहीं, उम्मीदवार 6 नवंबर 2023 तक लास्ट ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए किसी भी प्रकार का एप्लीकेशन फीस नहीं देनी है.

Google Ad

इस वैकेंसी में कैंडिडेट्स फ्री में आवेदन कर सकते है.उम्मीदवरों को अपना आवेदन डाक के जरिए भेजना होगा. वहीं, सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो, GATE Score के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. उसके बाद पर्सनल इंटरव्यू होगा. उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने के बाद मेडिकल टेस्ट होगा.

मंत्रिमंडल सचिवालय वैकेंसी डिटेल्स और एजुकेशन क्वालिफिकेश

  1. साइंस एंड टेक्नोलॉजी के 60 पद
  2. इलेक्टॉनिक्स और संचार के 48 पद
  3. सिवील इंजीनियरिंग के 2 पद
  4. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 2 पद
  5. मैथ के 2 पद
  6. सांख्यिकी के 2 पद
  7. भौतिकी के 5 पद
  8. रसायन विज्ञान के 3 पद
  9. माइक्रोबायोलॉजी के 1 पद

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 125 पदों को भरा जाएगा. एजुकेशन क्वालिफिकेशन की बात करें तो, संबंधित पेपर कोड में वैलिड गेट स्कोर (2021, 2022 या 2023) के साथ उम्मीदवारों के पास बीई, बीटेक या एमएससी होनी चाहिए.

आयु सीमा और सैलरी डिटेल्स

इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 साल निर्धारित की गई है. वहीं अधितक आयु 30 साल होनी चाहिए. केंद्र सरकार के नियमों और शर्तों के अनुसार, OBC, SC और ST वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. सेलेक्टेड उम्मीदवारों को लेवल-07 के अनुसार हर महीने की सैलरी 90, 000 रुपये दी जाएगी.

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  1. 10 वीं की मार्कशीट
  2. 12 वीं की मार्कशीट
  3. बीटेक और एमएससी ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  4. उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
  5. आधार कार्ड
  6. कास्ट सर्टिफिकेट
  7. मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cabsec.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट पर आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ लें.
  • आवेदन से जुड़ी जरूरी के सभी डॉक्यूमेंट्स सिग्नेचर,फोटो, आईडी प्रुफ सावधानीपूर्वक अपलोड कर दें.
  • उसके बाद सबमिट एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें.
  • आवेदन भेजने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

आवेदन फॉर्म भरने के बाद डॉक्यूमेंट्स की कॉपी को साधारण डाक से जमा कराना होगा.पोस्ट बैग नं.001 , लोधी रोड, हेड पोस्ट ऑफिस ,नई दिल्ली-11003. साथ ही ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन के ध्यान से पढ़ें.