अनशन पर बैठे अनशनकर्ताओं का अनशन समाप्त देखिए वीडियो सहित पूरी ख़बर

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ : श्री डूंगरगढ़ छात्रा और शिक्षिका मामले में धरने पर पांच जने भूख हड़ताल पर भी बैठ थे। धरना स्थल पर अनशन के लिए बैठे अनशनकारियों का अनशन तुड़वाया गया। धरना स्थल से आंदोलन समाप्ति घोषणा कर दी गई है।

Google Ad

सभी व्यापारी बाजार पहुंच कर दुकाने खोल रहें है व मौके से लोग रवाना हो गए है। महाराज संतोष सागर ने घरों में बच्चों को गीता अध्ययन करवाने की प्रेरणा देते हुए भाजपा नेताओं के साथ धरना स्थल पर मौजूद अनशन कर रहें नारायण मोट, ओमप्रकाश कडेल, पवन जोशी, राधेश्याम जोशी, सत्यनारायण स्वामी, राजेन्द्र स्वामी, रामेश्वरलाल चोटिया का अनशन जुस पिलाकर तुड़वाया। भाजपा नेताओं ने इस दौरान सभी का आभार जताया।,

ये रहे मौजूद

ताराचन्द सारस्वत, छेलूसिंह शेखावत, ओमप्रकाश सोनी, श्यामसुंदर पारीक, तोलाराम जाखड़ व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित आंदोलनकर्ता उपस्थित रहें

देखिए वीडियो 

https://fb.watch/lAUMY0LY2_/?mibextid=NnVzG8&startTimeMs=3623