ढाणी में लगी आग, कागजात सहित नगदी- गहने व गृहस्थी का सामान जलकर राख हुए।

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़। सुबह-सुबह एक किसान के खेत में बनी ढाणी में आग लगने से गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाख होने की दुःखद खबर गांव धनेरू से आई है। धनेरू से पश्चिम की ओर स्थित रोही में दियालाराम डूडी की ढाणी में आज सुबह करीब 8 बजे आग लग गई।

Google Ad

आग ने तुरंत ही विकराल रूप धारण कर लिया और ढाणी में रखा सारा सामान, करीब 10 हजार नगदी, लगभग 60 हजार के गहने जलकर खाख हो गए। वहीं किसान के कागजात और बच्चों की किताबें व स्कूल बैग भी आग की भेंट चढ़ गए। आस-पास की ढाणियों से किसान पहुंचे और आग पर काबू पाया तब तक किसान को काफी नुकसान हो गया था। सरपंच मोहन स्वामी ने मौके पर पहुंच कर प्रशासन को सूचना देते हुए मदद की मांग की है।