जानिए क्या है ? जनसम्मान( Jansamman) वीडियो कॉंटेस्ट प्रतियोगिता

विज्ञापन

Last Updated on 7, July 2023 by Sri Dungargarh News

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़: राजस्थान सरकार ने जन सम्मान वीडियो ( Jansamman )कॉंटेस्ट प्रतियोगिता शुरू की है, जिसमें विजेताओं को इनाम दिए जाएंगे। दरअसल, यह प्रतियोगिता सरकार की योजनाओं पर आधारित है। जिसके तहत सरकार की किसी भी योजना का वीडियो बनाकर उनको बताये प्लेटफार्म अपलोड कर यह इनाम जीत सकते है। खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता में कोई भी भाग ले सकेगा। इसमें अपने मोबाइल से सरकार की योजना को जानकर उस पर बीस सैकेंड से दो मिनट का वीडियो बनाना होगा। इसमें एक या एक अधिक योजनाओं पर वीडियो बनाया जा सकता है। उसके बाद वीडियो को ‘हैशटेग #JanSammanJaiRajasthan के साथ कम से कम दो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करना होगा।

 

जन सम्मान वीडियो कॉंटेस्ट प्रतियोगिता की नियम और शर्तें नियम और शर्तें

  • आपको सरकारी योजनाओं 10 से 120 सेकंड तक का वीडियो बनाना है
  • आपको अपने किसी भी दो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करना है जिसके साथ आपको हैशटैग #JansammanaJaiRajasthan लगा कर अपलोड करना है
  • इसके बाद में आपको jansamman.Rajasthan.in पर अपने लिंक शेयर करना है

जन सम्मान वीडियो कॉंटेस्ट प्रतियोगिता को जीतने के बाद आपको इनाम दिए जाएंगे

1.प्रथम पुरस्कार ₹100000

2.दूसरा पुरस्कार ₹50000

3.तीसरा पुरस्कार ₹25000

और हर दिन हजार रुपए के सौ प्रेरणा पुरस्कार भी प्रतिदिन दिए जाएंगे

यह खबर भी पढ़ें:-   खाटूश्यामजी से लौटने के दौरान हादसा, एक के बाद एक सात गाड़ियां टकराई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here