विज्ञापन
Last Updated on 3, July 2023 by Sri Dungargarh News
श्रीडूंगरगढ़ न्यूज 3 जुलाई 2023। नाबालिग छात्रा को बरामद कर परिजनों को सुपुर्द करने की मांग पर आंदालनकारियों द्वारा श्रीडूंगरगढ़ बाजार बंद के आह्वान में सभी ऐसोसीएशनों द्वारा भी सर्मथन दिया जा रहा है।
बाजार के साथ साथ अब कृषि मंडी भी बंद रहेगी। कृषि मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश भादू ने बताया कि कस्बे की बेटी की बरामदगी के लिए मंडी व्यापारी भी आंदोलन में साथ है एवं मंगलवार को मंडी बंद रहेगी। इस दौरान किसी भी जिंस की निलामी नहीं होगी।
इसी प्रकार आंदोलन में साथ देते हुए सरदारशहर रोड़ बिल्डिंग मैटेरियल एसोसीएशन, केमिस्ट ऐसोसीएशन, मोटर पार्टस ऐसोसीएशन आदि ने भी बंद को सर्मथन दिया है।