WhatsApp Channel Click here Join Now

पहला राउंड में बीकानेर में देखे कौन-कौन आगे चल रहा है

0

बीकानेर। विधानसभा के चुनावों के बाद रविवार को मतगणना शुरु हो गई जिसमें अभी तक आये रुझानों में भाजपा भाजपा 80 सीटों पर आगे तो वहीं कांग्रेस 51 सीटों पर आगे चल रही है। अन्य पर 17 आगे चल रहे है। 90 सीटों के आए रुझान भाजपा 56 तो कांग्रेस 34 पर आगे : लक्ष्मणगढ़ से गोविंद सिंह डोटासरा आगे अजमेर उत्तर से वासुदेव देवनानी पीछे, बीकानेर नॉर्थ से सिद्धि कुमारी आगे बीकानेर पश्चिम से बीडी कल्ला आगे, नोखा बिहारी, पूर्व से यशपाल, लूणकरनसर से निर्दलीय प्रत्याशी प्रभुदयाल सारस्वत आगे कोलायत से अशुंमान सिंह आगे तो खाजूवाला से विश्वनाथ मेघवाल आगे