WhatsApp Channel Click here Join Now

लिखमीसर उतरादा की बेटी खेलेगी क्रिकेट में नेशनल, राजस्थान की टीम में हुई शामिल।

0

श्रीडूंगरगढ़ न्यूज। क्षेत्र के गांव लिखमीसर उतरादा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा उर्मिला सुथार का चयन क्रिकेट प्रतियोगिता 19 वर्ष वर्ग में नेशनल खेलेगी। पूरे जिले में एकमात्र उर्मिला ने ये उपलब्धि हासिल करते हुए राजस्थान की टीम में अपना स्थान बना लिया है।

शारीरिक शिक्षक ओमप्रकाश भुवांल ने बताया कि ग्रामीण ओलंपिक व स्कूली खेलकुद प्रतियोगिताओं में विद्यालय की टीम ने राज्य स्तर तक बेहतरीन प्रदर्शन किया। युवती के सलेक्शन के बाद स्कूल में उत्साह का माहौल है। गांव में भी चर्चा उर्मिला की ही है कि पहली बार गांव की बेटी क्रिकेट नेशनल में खेल प्रदर्शन करेगी।

 

विद्यालय के अध्यापक लेखराम, मोटाराम, हेतराम, मालाराम रेवाड़ सहित पूरे स्टाफ ने युवती को बधाई दी। उर्मिला के परिवार सहित गांव के खेलप्रेमियों में प्रसन्नता का माहौल है।