📅 श्रीडूंगरगढ़ | 22 जुलाई 2025: श्रीडूंगरगढ़ थाने में एक विवाहिता ने अपने पति, सास-ससुर और अन्य परिजनों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
पीड़िता सरोज पुत्री रामचंद्र बावरी, निवासी मोमासर बास, ने बताया कि उसका विवाह 25 जून 2023 को दीपक बावरी, निवासी 3 जीएसएम, विजयनगर (श्रीगंगानगर) से हुआ था। सरोज ने पुलिस को बताया कि विवाह के समय उसके पिता ने अपनी हैसियत से बढ़कर दान-दहेज दिया, लेकिन आरोपी पक्ष दो लाख रुपये नकद, मोटरसाइकिल और सोने के अधिक गहनों की मांग करते रहे।
आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर सरोज को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। परिजनों ने कई बार समझाइश का प्रयास किया, लेकिन 13 जून 2025 को पीड़िता के साथ मारपीट कर उसे ससुराल से निकाल दिया गया। अगले दिन पीड़िता के माता-पिता व भाई उसे लेने पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें भी धमकाया और जान से मारने की धमकी दी।
30 जून को आरोपी पीड़िता के पीहर भी पहुंच गए, जहां उन्होंने फिर से मारपीट व धक्का-मुक्की की। पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच एसआई मोहनलाल को सौंप दी है।