श्री डूंगरगढ़: व्यापार मंडल और संघर्ष समिति ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन

विज्ञापन

Last Updated on 15, July 2023 by Sri Dungargarh News

श्रीडूंगरगढ़ न्यूज । श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में आंदोलनकारियों पर पुलिस मुकदमें के विरोध में आक्रोश बढ़ता नजर आ रहा है। शनिवार को दूसरे दिन भी स्वैच्छिक बंद जारी रहा एवं बाजार की अधिकांश दुकानें बंद रही। जबकि कई दुकानें खुली भी रही। दोपहर करीब 12 बजे गांधी पार्क में व्यापारियों की सभा हुई एवं व्यापार मंडल सहित संघर्ष समिति में शामिल मुख्य लोगों के साथ व्यापारियों ने पुलिस कार्यवाही का विरोध करते हुए आक्रोश जताया।

 

सभा के बाद व्यापारी रैली के रूप में गांधी पार्क से मुख्य बाजार होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचें एवं मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन एसडीएम को दिया। ज्ञापन में मुकदमा वापस लेने, थानाधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने एवं नाबालिग छात्रा एवं उसकी शिक्षिका के गायब होने में सहयोगी रहे लोगों का खुलासा करने की मांग की गई।

 

इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष श्यामसुदंर पारीक, भाजपा नेता ताराचंद सारस्वत, किसान नेता तोलाराम जाखड़, आशिष जाड़ीवाल, मांगीलाल गोदारा, हेमनाथ जाखड़, बाबुलाल सहदेवड़ा, रणजीत सोनी, विहिप के श्यामसुदंर जोशी, संतोष बोहरा, बजरंग दल के वासुदेव सारस्वत, एडवोकेट रणवीरसिंह खीची, पार्षद विक्रमसिंह शेखावत, लोकेश गौड़, प्रिशू स्वामी, महेन्द्र राजपूत, महे भवानी तावणियां सहित व्यापारिक ऐसोसीएशनों के पदाधिकारी, व्यापारी आदि शामिल रहे। ज्ञापन देने के बाद सभी घरों की और लौटे एवं बाजार बंद अनिश्चतकाल तक जारी रखने की बात कही।

यह खबर भी पढ़ें:-   Budget 2022 Expectations: क्या बजट में राजस्थान के किसानों की उम्मीदें होंगी पूरी ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here