नाखून से खंरोचने के निशान, मुड़े हुए हाथ, सीसीटीवी फुटेज, पैरों के निशान, मोर्चरी के बाहर धरना, नेता, अधिकारी मौजूद।

विज्ञापन

श्रीडूंगरगढ़ न्यूज: श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव देराजसर में शुक्रवार रात को खेत की ढ़ाणी में घुस कर एक युवक की हत्या करने की गुत्थी और उलझती जा रही है। हत्याकांड के विरोध में एवं हत्यारों की धरपकड़ की मांग को लेकर एक ओर देराजसर, सूडसर के सभी बाजार पूरी तरह से बंद है वहीं दूसरी ओर श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय के बाहर मोर्चरी पर धरना जारी है।

Google Ad

धरने पर क्षेत्र के नेता तोलाराम जाखड़, केशराराम गोदारा, श्रीराम भादू, शिव सारस्वत व देराजसर के पूर्व सरपंच दानाराम भादू, वर्तमान सरपंच गोमाराम आदि पहुंचे है एवं आरोपियों की गिरफ्तारी की ग्रामीणों की मांग को बुलंद कर रहे है। मौके पर सीओ श्रीडूंगरगढ़ गोमाराम, शेरूणा थानाधिकारी इंद्रलाल, श्रीडूंगरगढ़ थाने से एसआई बलवीरसिंह मय जाप्ता मौजूद है एवं समझाईश का दौर जारी है। लेकिन ग्रामीण गिरफ्तारी से पहले शव नहीं लेने एवं धरने पर अड़े हुए है और मोर्चरी के बाहर लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है।

सीसीटीवी फुटेज में चार जने, दो जनों के पैरों के निशान, अब तकनीक का सहारा।
गांव देराजसर से शेरूणा आने वाली सड़क पर बने पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में चार संदिग्ध जने दिखाई दिए है। वहीं मौके पर दो जनों के खेत में प्रवेश करने व ढ़ाणी के कमरे तक आने, जाने के पैरों के निशान भी मिले है। लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस सीसीटीवी में दिखे युवकों की शिनाख्ती के प्रयास कर रही है एवं तकनीक के सहारे से अलग-अलग कड़ियां जोड़ रही है। मोबाईल लोकेशन, मोबाईल डिटेल आदि के सहारे पुलिस अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है।

 

नाखून के निशान, मुड़े हुए हाथ, फोरेंसिक में भेजे सैम्पल।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मृतक का पोस्टमार्टम शनिवार शाम को किया गया एवं पोस्टमार्टम में प्रथम दृष्टया किसी मजबूत आदमी द्वारा जोर से गला दबा कर हत्या करना सामने आया है। मृतक के गले के पास नाखूनों से खरोंचने के निशान भी मिले है एवं मृतक के हाथ भी मुड़े हुए मिले। जैसे कोई गला दबाए तब छुड़वाने के लिए मोड़े जाते है। साथ ही अन्य एंगल से भी मौत के कारण तलाशे जा रहे है। इसके लिए विसरा सैम्पलों को को फोरेसिंक जांच के लिए भेजे गया है।

“पुलिस लगातार प्रयास कर रही है एवं मामले को पूरी गंभीरता के साथ खोलने में जुटी हुई है, हर एक एंगल से की जा रही है। ऐसे में परिजनों से अपील है कि वे समझदारी का परिचय देवें और शव को लेकर आगामी कार्रवाई में सहयोग करे। – गोमाराम चौधरी, सीओ श्रीडूंगरगढ़