Google Ads new
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़,नोखा ( Nokha ) ग्राम पंचायत नोखागांव के नील की ढाणी मंगलवार को अज्ञात कारणों से ढाणी में आग लगने से घरेलू जलकर राख का ढेर हो गई।
नोखागांव के मुरली गोदारा ने बताया कि मेघाराम जाट की ढाणी में आग लगने से ढाणी में रखा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। मुरली गोदारा ने बताया कि आग से करीब 50 हजार का नुकसान होने की संभावना है। ग्रामीण ने आग पर काबू पाया।ग्रामीणों ने नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की।