विज्ञापन
श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है और अब तो चोरों इस दुस्साहस के कारण ग्रामीणों को पेयजल संकट भी झेलना पड़ रहा है । श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव बापेऊ में पेयजल सप्लाई के लिए बने हुए कल्याणसर मार्ग पर स्तिथ जलदाय विभाग के ट्यूबवेल बंद होने की सूचना बापेऊ सरपंच प्रतिनिधि ज्ञानाराम ज्याणी ने विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभिंयता ऊपनी राजेश रोशन को दी । इस पर रोशन मौके पर पहुंचे तो देखा कि ट्रांसफार्मर में से 120 लीटर तेल चोरी किया हुआ था । रोशन की रिर्पोट पर शेरूणा थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है । इस कारण बापेऊ गांव में पेयजल सप्लाई बंद पड़ी है ।
Google Ad