WhatsApp Channel Click here Join Now

अलग-अलग मामलों में पुलिस द्वारा दो आरोपियों को 267 पव्वे अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया

0
अलग-अलग मामलों में पुलिस द्वारा दो आरोपियों को 267 पव्वे अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया
अलग-अलग मामलों में पुलिस द्वारा दो आरोपियों को 267 पव्वे अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया

अलग-अलग मामलों में पुलिस द्वारा दो आरोपियों को 267 पव्वे अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया 

sridungargarhnews। 07 अक्टूबर 2023 :श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गत रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बीदासर रोड रेलवे फाटक के आगे सफेद कट्टे में शराब लिए हुए खड़ा है और किसी साधन से जाने की फिराक में है। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो युवक भागने लगा। पुलिस ने उसी दौरान युवक को पकड़ लिया और उसका नाम पूछा तो उसने लक्ष्मण सिंह पुत्र नानूसिंह राजपूत उम्र 20 साल निवासी सोनियासर सुखराम बास बताया। तलाशी के दौरान युवक के पास कट्टे में 40 पव्वे देसी शराब के मिले। पुलिस ने शराब जब्त कर ली और युवक को गिरफ्तार कर आगे की जांच हवासिंह को सुपूर्द कर दी।

वहीं एक अन्य कार्रवाई में सेरूणा पुलिस ने 227 पव्वे अवैध देशी शराब जब्त किए है।सेरूणा थाने के हैड कांस्टेबल महेश कुमार ने गश्ती दल के साथ दुलचासर अंडरब्रिज के पास श्रीडूंगरगढ़ निवासी बजरंगसिंह को पकड़ा व उसके कब्जे से कुल 227 पव्वे देशी शराब जब्त किए। सेरूणा थाने में मामला दर्ज कर जांच एएसआई राजकुमार को दी गई है।  जिले भर में एसपी के निर्देशों पर शुक्रवार को अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की गई