श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़,पाली :- पाली जिले के सादड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो व्यक्तियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया ,इन दोनो युवको के पास से पुलिस ने दो पिस्टल आठ जिन्दे कारतूस और तीन मैगजीन बरामद किये है,
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कालू राम रावत ने मिडिया को बताया कि अवैध हथियारों के खिलाफ गोडवाड़ के ACP ब्रजेश सोनी ,CO हिमांशु जांगिड़,के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है, इस के दोहरान सादड़ी थाना अधिकारी सुरजा राम जाखड़ ने नाकाबंदी के दोहरान दो युवको को पकड़ा जो परशुराम महादेव रास्ते पर चतरा बावड़ी पर बैठे थे ,युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया , युवको में कमलेश पुत्र घासीराम जाट निवासी जाटों का डोरण और नरेश पुत्र सोहनलाल माली निवासी परशुराम महादेव बगेची झुंपा को गिरफ्तार किये और हथियारो की खरीद के बारे में पूछ-ताछ जारी है ,
पुलिस ने दो व्यक्तियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया || police-arrested-two-persons-with-illegal-weapons
विज्ञापन
Google Ad