Last Updated on 15, June 2023 by Sri Dungargarh News
श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़ || एक महिला स्वास्थ्य कर्मी की अनुपस्थिति में घर का जंगला व गेट तोडकऱ पानी की टंकी में तेजाब डालने व दस्तावेज चुराने का मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में एक नामजद आरोपी के खिलाफ दर्ज किया गया है।
आरोपी और कोई नहीं बल्कि महिला स्वास्थ्य कर्मी का पति ही है। दरअसल, मामला उदरासर पीएचसी के सरकारी क्वार्टर का है। स्वास्थ्य कर्मी रेखा कुमारी पत्नी अनिल पुत्री लक्ष्मीनारायण ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट में राजगढ़ तहसील के चांदगोठी निवासी अनिल पुत्र दारासिंह जाट पर आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपी ने रात के वक्त उसके घर का जंगला व गेट तोडकऱ अनाधिकृत रूप से उसके सरकारी क्वार्टर में प्रवेश किया।
आरोप है कि आरोपी ने पानी की टंकी में तेजाब डाला तथा घरेलू सामान के साथ तोडफ़ोड़ की तथा उसके दस्तावेज चोरी कर लिये तथा पीएचसी में जाकर सरकारी उपस्थिति पंजिका में उपस्थिति दर्ज करने के कॉलम में कांटछांट कर उसको नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया। हालांकि यह मामला 07 जून से 13 जून के बीच का बताया जा रहा है।
पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाईशुरू कर दी है।