श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के सातवें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित करवाए जा रहे राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कवियों को सुनने के लिए उत्साहित क्षेत्रवासियों को आगामी 7 जनवरी तक सर्दी में आंशिक राहत उम्मीद भी आज जगी है। मौसम विभाग के अनुसार बादल छाए रहने के कारण आगामी रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 22 डिग्री एवं रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री होगा। यह अभी के हालातों से करीब 4 डिग्री अधिक रहेगा। वहीं दूसरी ओर कवि सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
टाइम्स के प्रबंधक विशाल स्वामी ने बताया कि सम्मेलन स्थल पर कस्बे के प्रबुद्ध श्रोताओं की सुविधा के लिए गद्दे एवं रजाईयों की व्यवस्थाएं भी की जा रही है। वहीं चाय एवं गर्म मूंगफली की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न प्रांतों से प्रसिद्ध कवि शशीकांत यादव, सुनील व्यास, अमन अक्षर, सुदीप भोला, राम भदावर को रूबरू सुनने के लिए क्षेत्रवासियों में जबरदस्त उत्साह है। क्षेत्र के लोग इन कवियों को यूटयुब, फेसबुक, इंस्टा पर सर्च कर उनके पुराने विडियो भी देख रहे है एवं कवियों को अपनी पंसद बताने के लिए कविताओं को छांट भी रहे है। कस्बे के दानदाता भीखमचंद पुगलिया-सुशीलादेवी पुगलिया, सुमतिकुमार-अमन-आयुष पारख, जगदीशप्रसाद-पवनकुमार-रणजीतकुमार धूपड़, बजरंगलाल भामूं-राजस्थान कृषि स्टोर के सहयोग आयोजित हो रहे कवि सम्मेलन के मौके पर इन कवियों के साथ सेल्फी का भी युवाओं को क्रेज रहेगा।
ध्यान रहें कवि सम्मेलन में महिलाओं के बैठने के लिए भी अलग से व्यवस्थाएं की गई है। ऐसे में क्षेत्रवासी अपने पूरे परिवार के साथ सम्मेलन में पहुंचने की तैयारियां कर रहें है।