श्री डूंगरगढ़ न्यूज: वार्ड दो में उपचुनाव में भाजपा व कांग्रेस के बाद आज माकपा ने भी अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर दी है। विधायक गिरधारीलाल महिया ने वार्ड के तिलाकराम नायक पर भरोसा जताते हुए चुनाव मैदान में उतारा है।
निर्वाचन अधिकारी को अपना पर्चा दाखिल करवाने पहुंचे नायक के साथ बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिक व माकपा कार्यकर्ता रहें। इस दौरान मोहनलाल भादू, हरि सिखवाल, सुभाष जावा, गौरव टाडा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहें।










