WhatsApp Channel Click here Join Now

नवपदस्थ SDM शुभम शर्मा का जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत, अंजु पारख सहित कई गणमान्य रहे उपस्थित

0

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ | 23 जुलाई 2025 ।श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के नवपदस्थापित उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा के पदभार ग्रहण करने के बाद क्षेत्र में स्वागत-सम्मान का दौर जारी है। आज उपखण्ड कार्यालय में हुए कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष अंजु पारख सहित कई जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने शुभम शर्मा का स्वागत कर उनका अभिनंदन किया।

जनसमस्याओं और विकास योजनाओं पर हुई चर्चा

नवपदस्थ SDM शुभम शर्मा का जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत,

इस अवसर पर मौजूद जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं, विकास योजनाओं और प्रशासनिक प्राथमिकताओं पर उपखण्ड अधिकारी से चर्चा की। अंजु पारख ने क्षेत्र की प्रमुख आवश्यकताओं को रखते हुए शीघ्र समाधान की अपेक्षा जताई।

स्वागत कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष ओमप्रकाश गुरावा, संदीप कुमार मारू, संजय करनाणी, युसुफ चूनगर, दीपक गौतम, रमेश प्रजापत, रामचन्द प्रजापत, मनोज पारख, मनोज सोमानी, मोहनलाल, बालकिशन, प्रेमसुख नन्दलाल सहित अनेक नागरिक मौजूद रहे।

क्षेत्रवासियों में नई उम्मीदें

नए उपखण्ड अधिकारी के पदभार ग्रहण के बाद स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों में क्षेत्र के विकास और समस्याओं के समाधान को लेकर नई उम्मीदें जगी हैं।