Pugal News : RD750 हेड पर अतिरिक्त पानी निकासी के लिए बने गेट के आगे सरेआम जनरेटर चला कर पानी चोरी किया जा रहा है आईजीएनपी के अधिकारी आंख बंद करके बैठे हैं उनके सामने सरेआम जनरेटर चलाया जा रहा है और वहां से करीब 400 मीटर आगे पाईप बिछाकर टैंकर भरकर उस पानी को निर्माण कार्य में उपयोग किया जा रहा है।
राज्य सरकार भीषण गर्मी को देखते हुए नहर मे 30 दिन तक पानी का भंडारण कर रखा है ताकि आम जनता को पेयजल के लिए किसी भी समस्या का सामना नही करना पड़े इसके अतिरिक्त नई टुबैल कि व्यवस्था कर रहे है और दूसरा पहलू देखा जाए तो जो नहर के अंदर 30 दिन तक स्टॉक किया गया पानी कंस्ट्रक्शन कंपनी निर्माण कार्य में उपयोग कर रही है
RD750 पर डैम का निर्माण कार्य चल रहा है जो करीब 28 किलोमीटर लंबा चौड़ा है उसके अंदर करीबन 8 से10 ट्यूबेल बना रखे हैं उसके बावजूद भी नहर का पेयजल जो राज्य सरकार ने प्रबंधन किया है उसका उपयोग निर्माण कार्य मे किया जा रहा है