पूगल ( RD 750) : गश्त के बावजूद भी क्यों हो रहा है नहर का पानी चोरी

Google Ads new

Last Updated on 26, April 2023 by Sri Dungargarh News

Pugal News : RD750 हेड पर अतिरिक्त पानी निकासी के लिए बने गेट के आगे सरेआम जनरेटर चला कर पानी चोरी किया जा रहा है आईजीएनपी के अधिकारी आंख बंद करके बैठे हैं उनके सामने सरेआम जनरेटर चलाया जा रहा है और वहां से करीब 400 मीटर आगे पाईप बिछाकर टैंकर भरकर उस पानी को निर्माण कार्य में उपयोग किया जा रहा है।

 

जनरेटर से हो रहा है पानी चोरी, (फोटो सोर्स jai bikana news

राज्य सरकार भीषण गर्मी को देखते हुए नहर मे 30 दिन तक पानी का भंडारण कर रखा है ताकि आम जनता को पेयजल के लिए किसी भी समस्या का सामना नही करना पड़े इसके अतिरिक्त नई टुबैल कि व्यवस्था कर रहे है और दूसरा पहलू देखा जाए तो जो नहर के अंदर 30 दिन तक स्टॉक किया गया पानी कंस्ट्रक्शन कंपनी निर्माण कार्य में उपयोग कर रही है

 

RD750 पर डैम का निर्माण कार्य चल रहा है जो करीब 28 किलोमीटर लंबा चौड़ा है उसके अंदर करीबन 8 से10 ट्यूबेल बना रखे हैं उसके बावजूद भी नहर का पेयजल जो राज्य सरकार ने प्रबंधन किया है उसका उपयोग निर्माण कार्य मे किया जा रहा है

यह खबर भी पढ़ें:-   फिर युवक आया चाइनीज मांझे की चपेट में, युवक घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here