Rajasthan Board Class 10th, 12th Exam date sheet 2024: राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा की डेटशीट को लेकर इन दिनों स्टूडेंट्स के बीच चर्चा हो रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक फर्जी डेटसीट वायरल हो रही है, इस डेट सीट को लेकर RBSE ने ट्वीट किया है.
राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2024 की वायरल होती डेटशीट को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) ने छात्रों को नकली कक्षा 10वीं, 12वीं डेट शीट 2024 के खिलाफ चेतावनी दी है.
राजस्थान बोर्ड :- अभी तक किसी भी प्रकार का ( Time Table ) जारी नहीं किया गया, कृपया ( Fake Time Table ) पर ध्यान न दे ll @Rajasthanboard
— Board of Secondary Education Rajasthan Ajmer (@Rajasthanboard) January 8, 2024
राजस्थान बोर्ड :- सभी छात्र-छात्राओं अपनी परीक्षा के प्रति केन्द्रित रहे , 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा जल्दी कराई जा सकती है @Rajasthanboard #10thclass ll #12thcalss ll #Rajasthanboard
— Board of Secondary Education Rajasthan Ajmer (@Rajasthanboard) January 4, 2024
बता दें कि इस वर्ष बोर्ड के एग्जाम में करीब 20 लाख से अधिक छात्र प्रतिभाग करेंगे.इसमें से 9 लाख छात्र कक्षा 12वीं के लिए अपना रिजस्ट्रेशन करवाया है. वहीं कक्षा 10 वीं में 13 लाख छात्रों ने पंजीयन करवाया है.
ये आंकड़े मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हैं.बता दें कि टाइम टेबल यानी डेट सीट के लिए सभी छात्र बोर्ड की आधिकारिक साइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर विजिट करके चेक करें. क्योंकि सबसे पहले अपडेट यहीं मिलेगा. इस साइट से आप आसानी से टाइम टेबल डाउनलोड कर सकेंगे. बोर्ड के अनुसार, आरबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से 10 अप्रैल, 2024 तक आयोजित की जाएंगी.