घर से पकड़ी अवैध हथियारों की मिनी फैक्ट्री पढ़े पूरी ख़बर

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ हनुमानगढ़। जिले की पीलीबंगा पुलिस ने बुधवार को दबिश देकर अवैध हथियारों मिनी फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इन लोगों के पास बड़ी मात्रा में हथियार और कुछ अद्र्ध निर्मित हथियारों के पुर्जे मिले हैं। प्रारम्भिक तौर पर यहां बड़ी मात्रा मेंहथियारों का निर्माण होने की आशंका है। इनमें एक आरोपी कालीबंगा तथा अन्य हनुमानगढ़ के सदर थाना क्षेत्र के गांव 44 एसएसडब्ल्यू का रहने वाला है। ये मिले हैं हथियार
पुलिस को मौके पर दो देशी पिस्तौल, तीन बारह बोर के जिंदा कारतूस, एक डबल बट एयर गन, एक पोटाश गन, एक धारदार गुप्ती मिली है। इसके अलावा अद्र्ध निर्मित हथियार भी मिले हैं। इनमें एक बंदूक की बॉडी जिसमें लोहे का ग्रिप और लकड़ी का बट लगा है। तीन देशी पिस्तौल की बैरलनुमा पाइप और दो छोटी पाइप, दो स्प्रिंग, देशी पिस्तौल की लोहे की बॉडी व साइड पत्ती, ट्रेगर व हैमर बनाने में उपयोग होने वाली चार लोहे की पत्ती, एक पिस्तौल का लकड़ी का बट, दो देशी पिस्तौल का डिजाइन की हुई लोहे की पत्ती, पिस्तौल बनाने में उपयोग होने वाली छह चौकोर लोहे की पत्ती, एकएयर पिस्टल मौके से मिले।ये औजार भी हुए बरामद
इसके अलावा हथियार बनाने में उपयेाग होने वाली दो रेती, पेचकस, प्लास, लोहे की रॉड, छेनी, हथौड़ा, लोहा काटने की आरी, कटर, चिमटा, ग्राइंडरमशीन, छह ब्लेड, ड्रिल मशीन, लोहा मोडऩे का सांचा, लोहे की व्हील, छोटी प्लेट, टी पाना, लोहे का फीता और वेल्डिंग मशीन भी मौके से बरामद हुई।इन्हें किया मौके से गिरफ्तारमौके से कालीबंगा निवासी अंग्रेजसिंह उर्फ बग्गासिंह तथा हनुमानगढ़ के सदर थाना क्षेत्र के 44 एसएसडब्ल्यू निवासी राजू को गिरफ्तार किया गया।
मुखबिर की सूचना के आधार पर की कार्रवाईपुलिस दल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कालीबंगा के घर में हथियार बनाने की जानकारी मिली। इस पर मौके पर दबिश दी गई तो दो व्यक्तिहथियार बनाते मिले। इस पर बग्गा सिंह तथा राजू को गिरफ्तार किया गया

Google Ad