Last Updated on 16, November 2021 by Sri Dungargarh News
बीकानेर || रीट ( REET )भर्ती परीक्षा में पदों की बढ़ोतरी को लेकर आज रीट अभ्यर्थियों ने काफी संख्या में एकत्रित होकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया और रीट ( REET ) भर्ती में पदों को बढ़ाने को लेकर अपनी पुरजोर मांग रखी रीट ( REET ) अभ्यर्थियों ने मांग की हैं, की पिछले तीन-चार सालों में रीट की भर्ती आई है तो अब पदों को बढ़ाकर कम से कम 50,000 पद किए जाने चाहिए ताकि अन्य अभ्यर्थियों को भी इसका लाभ मिले |
प्राप्त जानकारी के अनुसार रीट अभ्यार्थी पंकज चौधरी ने बताया कि आज रीट अभ्यर्थियों ने बीकानेर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर बलदेवराज धोजक को ज्ञापन सौंपा तथा रीट विद्यार्थियों ने जिला कलेक्टर को रीट भर्ती परीक्षा में पदों को बढ़ाकर 50,000 करने की अपनी मांग को पुरजोर से रखा |
रीट अभ्यर्थियों में ओमप्रकाश गोदारा महेंद्र सिंह विजेंद्र सिंह, पंकज चौधरी ,सीमा चारण, प्रकाश तथा मोनिका अभ्यर्थियों ने जिला कलेक्टर को सामूहिक रूप से ज्ञापन सौंपा और अपनी मांग को ज्ञापन में उठाया