WhatsApp Channel Click here Join Now

सांडवा कार बस दुर्घटना पूर्व सरपंच भींवाराम मेघवाल सहित 2 मौत

0
सांडवा कार बस दुर्घटना पूर्व सरपंच भींवाराम मेघवाल 2 मौत

सांडवा में कार-बस भिड़ंत, पूर्व सरपंच भींवाराम मेघवाल सहित 2 की मौत










श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़ | 25/07/2025 (बीकानेर)

देर रात करीब 1:30 बजे सांडवा थाना क्षेत्र में एक कार और बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान

मृतकों की पहचान सोनियासर निवासी 50 वर्षीय भींवाराम मेघवाल और रेड़ा निवासी 35 वर्षीय रूपाराम मेघवाल पुत्र कोजूराम मेघवाल के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार भींवाराम मेघवाल तेहनदेसर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच थे।

दुर्घटना का कारण और पुलिस कार्रवाई

कार ईयांरा से सांडवा जा रही थी और हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर थाना स्टाफ सुभाष मीणा और टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए और शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।