श्री डूंगरगढ़ : आज विवेक माचरा सहित सात प्रत्याशियों ने किया नामांकन। देखे तस्वीरें

श्री डूंगरगढ़ से आज विवेक माचरा सहित सात प्रत्याशियों ने किया नामांकन। देखे तस्वीरें
श्री डूंगरगढ़ से आज विवेक माचरा सहित सात प्रत्याशियों ने किया नामांकन। देखे तस्वीरें
विज्ञापन

Sri dungargarhnews। 04 नवंबर 2023 :श्री डूंगरगढ़ से आज कुल 7 प्रत्याशियों ने अपने नामाकंन पत्र रिर्टनिंग अधिकारी के यहां पेश किए। अब तक कुल 12 प्रत्याशी मैदान में आ चुके है। नामांकन के लिए अब अंतिम दिन सोमवार को है, रविवार का अवकाश रहेगा एवं सोमवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन किए जा सकेगें। विदित रहे कि विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी बनने के लिए अभी तक रिर्टनिंग अधिकारी कार्यालय से 35 से अधिक नामांकन पत्र जारी करवा लिए गए है। इनमें से 12 जनों के 13 नामांकन पत्र तो दाखिल हो चुके है एवं अब देखना है कि सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन कितने लोग मैदान में और उतरते है।

Google Ad

आज  शनिवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में घोषित होने वाले क्षेत्र के युवा नेता विवेक माचरा ने रालोपा से अपना नामांकन दाखिल करवाया है।  निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति शर्मा ने अपना नामाकंन दाखिल किया व इनके साथ जुगलकिशोर तावणियां, आशिष जाड़ीवाल, किशनसिंह राजपुरोहित, बंशीलाल तावणियां आदि मौजूद रहे।इनके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पार्षद रामसिंह जागीरदार, सेवानिवृत संगीत शिक्षक भीखाराम नाई, श्रवणसिंह, तारासिंह ओड़, सुमन कंवर ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामाकंन दाखिल करवाया। इनसे पहले 30 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक माकपा से गिरधारीलाल महिया, कांग्रेस से मंगलाराम गोदारा, भाजपा से ताराचंद सारस्वत, असपा से आशाराम सांसी, निर्दलीय के रूप में सांवतसिंह खिलेरी, बसपा की टिकट घोषणा के बिना ही बसपा से तारासिंह ओड़ ने अपना नामाकंन दाखिल करवाया था। सोमवार को बसपा से राजेन्द्र मेघवाल बापेऊ भी जनसभा का आयोजन कर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे

 

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति शर्मा अपना नामाकंन दाखिल करते हुए।

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रालोपा से नामांकन दाखिल करते विवेक माचरा।

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पार्षद रामसिंह जागीरदार उर्फ परसराम राजपुरोहित।

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरने पहुंचे दिव्यांग भीखाराम नाई।

 

 

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तारासिंह ओड़ एवं उनकी पत्नी सुमन कंवर ने भरा निर्दलीय के रूप में नामांकन।