शहीद-ए-आजम भगत सिंह के भतीजे अभय संधू का निधन, अमरिंदर सिंह ने जताया शोक

भगत सिंह के भतीजे अभय साधु का निधन
विज्ञापन
न्यूज हाईलाइट्स 
शहीद भगत सिंह के भतीजे अभय संधू का निधन
सिंघु बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन में हुए थे शामिल
सीएम अमरिंदर सिंह ने जताया शोक

श्री डूंगरगढ़ न्यूज || शहीद भगत सिंह के भतीजे अभय संधू का निधन हो गया है. कोविड के बाद स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण उनकी मृत्यु हो गई. अभय संधू का पिछले कई दिनों से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा था. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है

CM अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया कि ‘शहीद-ए-आजम भगत सिंह के भतीजे अभय सिंह संधू के निधन के बारे में जानकार दुख हुआ। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है। इलाज पर हुए खर्च को हम वहन करेंगे। वाहेगुरु उन्हें शांति प्रदान करे।’

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने भी अभय सिंह संधू के निधन पर दुख जताया।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 63 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता ने फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली। कोरोना के बाद वह स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से उबरने में विफल रहे। बता दें कि अभय सिंह संधू शहीद भगत सिंह के छोटे भाई कुलबीर सिंह के पुत्र थे।

मोहाली के रहने वाले अभय संधू तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन में बेहद सक्रिय थे और टीकरी व सिंघु बॉर्डर पर डटे थे।