Sri dungargarh News :श्री डूंगरगढ़ में पिछले दिनों नाबालिक छात्रा को गायब करने के आरोप के मामले में थाने के आगे नाबालिग छात्रा को दस्तयाब करने को लेकर धरना और प्रदर्शन करने वाले 53 नामजद लोगों व करीब 400 लोगों अन्य के ख़िलाफ़ श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज हो गया।
श्री डूंगरगढ़ पुलिस द्वारा इस मामले को वापिस लेने के लिए मांग की जा रही है और इसके लिए श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारी लाल महिया नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई सहित कई अन्य लोगों द्वारा मामले को वापिस लेने के लिए सरकार को पत्र भेजा गया है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के लोगों का मानना है कि पुलिस द्वारा यह मामला झूठा दर्ज किया गया है।
अब इस मामले में व्यापार मंडल द्वारा मुख्य बाजार में एक बैठक आयोजित की गई है। जिसमें व्यापारियों द्वारा सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया है कि मुकदमा वापस नहीं लेने तक अनिश्चितकालीन बाजार बंद रहेगा। वहीं सुबह 10 बजे गाँधी पार्क में सभी व्यापारियों के पहुंचने को कहा गया है।