श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज श्री डूंगरगढ़ द्वारा सम्मान समारोह,रक्तदान शिविर, ओर सावित्री मानस चरित्र का होगा आयोजन।

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़||श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार (Shri Maidh Kshatriya Swarnakar)संघ श्री डूंगरगढ़ ( SriDungargarh) के तत्वावधान में 24 अक्टूबर को प्रतिभा सम्मान समारोह ओर रक्तदान शिविर व सावित्री मानस चरित्र महामंगल का आयोजन स्वर्णकार भवन, हाई स्कूल रोड़ श्री डूंगरगढ़ में रखा जाएगा ।

Google Ad

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार ( Shri Maidh Kshatriya Swarnakar ) समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश कड़ेल (बानावाले)ने बताया कि स्वर्णकार समाज के विद्यार्थी जो कक्षा 10वीं ओर 12वीं में 75% अंको से अधिक प्राप्त किए है, उन विद्यार्थियों का ओर स्नातक और स्नातकोत्तर तथा B.Ed में 65%से अधिक अंक प्राप्त करने वालों का सम्मान किया जाएगा।तथा श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्वारा रक्तदान शिविर ओर सावित्री मानस चरित्र महामंगल पाठ का आयोजन भी किया जायेगा,

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार नवयुवक संघ अध्यक्ष दीपक डावर ने बताया सावित्री मानस चरित्र महामंगल के पाठ का आयोजन भी रखा गया हैं, जिसमे पधारने वाले भक्तों के लिए भोजन और प्रसादी की व्यवस्था भी श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार संघ द्वारा की गई है,

उन्होंने आगे बताया कि इस प्रकार के सामाजिक आयोजन से समाज के लोगों में जागरूकता और समाज के अध्यनरत विधार्थियों में एक नई ऊर्जा के साथ समाज के लिए कार्य करने का भाव पैदा होता है, ओर समाज के लोगों में समाज का उत्थान और सामाजिक कार्य करने की भावना पैदा होती है,