श्री डूंगरगढ़: कार ने ट्रेलर को पीछे से मारी टक्कर, 2 गम्भीर घायल

0

श्रीडूंगरगढ़ : कितासर के पास हाइवे पर सड़क दुर्घटना हुई है। कार पीछे से एक ट्रेलर से टकरा गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है। गरीब सेवा संस्थान की एम्बुलेंस में कार सवार दो घायल व चार अन्यों को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया है। आपणो गांव सेवा समिति के सेवादार अस्पताल पहुंच गए व मेडिकल टीम को अलर्ट कर दिया गया है।

 

दो घायलों को मांगीलाल पुत्र अमरदास स्वामी निवासी रतनपुरा और कलावती पत्नी श्रीराम कुम्हार निवासी रिडमलसर को बीकानेर रेफर कर दिया गया है। ज्योति पुत्री राजकुमार स्वामी रतनपुरा, महेंद्र पुत्र श्रीराम कुम्हार निवासी रिडमलसर घायल हो गए है। घायलों का उपचार किया जा रहा है।