श्रीडूंगरगढ़ के जैतासर गांव में सत्रह वर्षीय युवती की अचानक मौत

विज्ञापन

श्रीडूंगरगढ़ के जैतासर गांव में एक सत्रह वर्षीय युवकी की अचानक मौत होने से पूरा गांव स्तब्ध है। दरअसल, महिला की तबियत खराब होने पर उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच की है, हालांकि परिजनों ने इसे सामान्य मौत माना है।

Google Ad

 

जैतासर गांव के भंवरलाल मेघवाल की सत्रह वर्षीय बेटी निरमा की तबियत खराब हो गई। उसे तेज पसीना आया तो घर वाले गाड़ी में श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लाए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में मृत पहुंचने के कारण पुलिस ने मामले की मर्ग दर्ज की।

पिता भंवरलाल ने बताया कि उसे किसी पर किसी तरह का कोई शक नहीं है। संभवत: हार्ट अटैक से युवती की मौत हुई है। उधर, थानाधिकारी वेदपाल ने बताया कि युवती की मौत की जांच उप निरीक्षक ईश्वर सिंह को सौंपी गई है।